January 14, 2026

विधानसभा के बसपा समर्थित जानदार और शानदार प्रत्याशी पूर्व मंत्री पूर्व विधायक हाजी डॉ आर ए उस्मानी जी को हर वर्ग के मिल रहे अपार जन समर्थन


निघासन:विधानसभा के बसपा समर्थित जानदार और शानदार प्रत्याशी पूर्व मंत्री पूर्व विधायक हाजी डॉ आर ए उस्मानी जी को हर वर्ग के मिल रहे अपार जन समर्थन से विपक्ष के हौसले पस्त है श्री उस्मानी लगातार धुंआधार जनसंपर्क करके सभी वर्ग के लोगो को जिस तरह अपने पक्ष में करने में कामयाब हो रहे हैं उस तरह कोई दूसरा प्रत्याशी न कर सका। निघासन विधानसभा की जनता के आंकड़े श्री उस्मानी जी के पक्ष में है इसलिए विपक्ष वौखला गया है और लोगो को वहकाने में लगा है l आप सब निघासन के मतदाताओं से अपील है की आने वाली 23 फरवरी को हांथी वाला बटन दवाकर श्री उस्मानी जी को विधायक बनाए और बहन कुं मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का काम करे जिससे छेत्र का रुका हुआ विकास पुनः चालू हो सके और भ्रष्टाचार खत्म हो सके बसपा प्रत्यासी ने की जनता से अपील।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *