January 13, 2026

यूपी छात्रों के प्रदर्शन के बाद जागा एएमयू प्रशासन जल्द शुरु हो सकती हैं आफलाइन कक्षाएं कुलपति ने बनाई कमेटी


यूपी:छात्रों के प्रदर्शन के बाद जागा एएमयू प्रशासन जल्द शुरु हो सकती हैं आफलाइन कक्षाएं कुलपति ने बनाई कमेटी। कोरोना के चलते अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में करीब दो साल से आफलाइन कक्षाएं बंद हैं। आनलाइन ही छात्राें को पढ़ाया जा रहा है। कोराेना का असर कम होने और यूपी के सभी स्कूलों के खुलने के बाद एएमयू के छात्रों ने भी यूनिवर्सिटी को पूरी तरह खोलने की मांग उठाई है। सोमवार को छात्र-छात्राओं ने कैंपस इस मांग को लेकर मार्च निकाला। इसके बाद इंतजामिया ने 12 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। जो 16 फरवरी को होने वाली बैठक में निर्णय लेगी कि यूनिवर्सिटी किस तरह खोला जाए। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए एएमयू इंतजामिया ने 24 मार्च 2020 को यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया था। सभी हास्टल खाली कराकर छात्रों को घर भेज दिया था। इसके बाद से आनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद से यूनिवर्सिटी के कार्यालयों में स्टाफ आ रहा है। विभागों में भी कामकाज हो रहे हैं, लेकिन कक्षाएं नहीं चल रहीं। यूनिवर्सिटी को पूरी तरह से खोलने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने डक प्वाइंट से बाबे सैयद तक मार्च निकाला।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *