January 14, 2026

आईएएस अधिकारी विनीत जोशी को CBSE का नया चेयरमैन बनाया गया


आईएएस अधिकारी विनीत जोशी को CBSE का नया चेयरमैन बनाया गया। आईएएस अधिकारी विनीत जोशी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) चेयरमैन का चार्ज दिया गया है। इस संबंध में सोमवार को मंत्रालय की ओर से ऐलान किया गया। विनीत जोशी इससे पहले उच्च शिक्षा विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी के तौर पर तैनात थे।आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि सीबीएसई के चेयरमैन पद से आईएएस अधिकारी मनोज अहूजा के 14 फवरी 2022 को पदमुक्त होने के बाद सीबीएसई चेयरमैन का चार्ज उच्च शिक्षा विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी विनीत जोशी को दिया गया है।जोशी 1992 बैच के एक आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने पहले भी सीबीएसई चेयरमैन पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वर्तमान में वह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक हैं। इसके साथ ही वह अन्य कई जिम्मेदारियों के साथ ही हायर एजुकेशन फंडिंग एजेंसी (HEFA) को भी देखते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *