January 13, 2026

बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों के मार्गदर्शन, परामर्श पाने के लिए सुनहरा मौका


बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों के मार्गदर्शन, परामर्श पाने के लिए सुनहरा मौका, जिला, तहसील स्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित। डीएम के निर्देश पर डीआईओएस ने हेल्पडेस्क पर लगाई विशेषज्ञ शिक्षकों की ड्यूटी, फोन नंबर जारी।
लखीमपुर खीरी 27 फरवरी। डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश एवं डीएम महेंद्र बहादुर सिंह से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 की तैयारी के संबंध में जनपद स्तर एवं तहसील मुख्यालय स्तर पर हेल्पडेस्क स्थापित करके उनका क्रियान्वयन किया जा रहा है।मिशन पहचान के तहत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 हेतु विद्यार्थियों की समस्या, जिज्ञासा एवं परीक्षा की तैयारी हेतु विषय विशेषज्ञ से संवाद/जिज्ञासा हेतु निर्मित हेल्प डेस्क के विषय विशेषज्ञों से परीक्षार्थी प्रातः 10:00 से सायं 5:00 बजे तक फोन करके अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर सकते हैं उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में नोडल अधिकारी जीआईसी लखीमपुर प्रधानाचार्य विपिन मिश्रा 9415168423, तहसील लखीमपुर में नोडल अधिकारी जीजीआईसी प्रधानाचार्य श्रीमती शालिनी दुबे 9452086829, धौरहरा में नोडल अधिकारी जीजीआईसी प्रधानाचार्य विनोद कुमार 92649 81115, गोला में नोडल अधिकारी राजकीय हाईस्कूल गणेशपुर प्रधानाचार्य सर्वेश 979557999, मोहम्मदी में नोडल अधिकारी जीजीआईसी प्रधानाचार्य श्रीमती मीना 7373 922565, मितौली मे नोडल अधिकारी राजकीय हाईस्कूल भीखमपुर प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार वर्मा 9984496416, निघासन में नोडल अधिकारी जीजीआईसी प्रधानाचार्य निधि 8563965991, पलिया में नोडल अधिकारी राजकीय हाईस्कूल मझोरा प्रधानाचार्य रमेश बाजपेई 9792001247 के नेतृत्व में हेल्प डेस्क की हेल्प डेस्क की स्थापना की गई।
तहसील लखीमपुर हेल्प डेस्क
डा0 अनिल कुमार त्रिपाठी हिन्दी 9889862828
राज किशोर अंग्रेजी 9839554182
संदीप कुमार यादव गणित 9918525589
अंकित मिश्रा विज्ञान 9889088892
शिवकान्त सामाजिक विज्ञान 7905067875
बृजेश कुमार वर्मा भौतिक विज्ञान 9454383797
डा. आलोक गोयल रसायन विज्ञान 9451686989
देवेन्द्र कुमार जीव विज्ञान 8299213914
जसवन्त लाल वाणिज्य 9452164597
श्रीराम भूगोल 7376646385
अशोक कुमार सिंह इतिहास 7318506850
ईशविन्दर सिंह अर्थशास्त्र 9044655779
विष्णु दत्त


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *