January 13, 2026

यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए नहीं होगी 12वीं के नंबरों की जरूरत, सिर्फ एक एंट्रेस टेस्ट से मिलेगा सेंट्रल यूनिवर्सिटियों में एडमिशन


यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए नहीं होगी 12वीं के नंबरों की जरूरत, सिर्फ एक एंट्रेस टेस्ट से मिलेगा सेंट्रल यूनिवर्सिटियों में एडमिशन। देश के केंद्रीय विश्वविद्लायों में एडमिशन का सपना देख रहे युवाओं के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की तरफ से एक बड़ी घोषणा की गई है जिसके तहत अब सेंट्रल यूनिवर्सिटीस में एडमिशन 12वीं के अंकों के आधार पर नहीं बल्कि सिर्फ एक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के आधार पर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश के सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के ग्रैजुएट कोर्स में दाखिले के लिए जुलाई के पहले हफ्ते में CUET का आयोजन किया जाएगा। ये कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित करेगा। इस टेस्ट का पैटर्न जल्दी ही जारी किया जाएगा और अप्रैल के पहले हफ्ते से परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। UGC इस संबंध में जल्द ही विस्तृत सूचना जारी करेगी। अगर आप भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो आपको CUET में शामिल होना होगा और उसमें अच्छे अंक भी लाने होंगे। ये देश के नामी-गिरामी विश्विद्यालयों में दाखिला पाने का शानदार मौका है। ऐसे में आप घर बैठे इस एंट्रेस टेस्ट की कंप्लीट तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता CUCET के लिए कई विषयों के बैच चला रहा है जहां छात्रों को इस एंट्रेस टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार किया जाता है। आप CUCET Online Batch 2022 पर क्लिक कर इन बैच से जुड़ सकते हैं और घर बैठे तैयारी कर किसी केंद्रीय विश्वविद्लाय में दाखिले का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *