प्रधानी चुनाव की आपसी रंजिश में दर्जनों राउंड फायरिंग
प्रधानी चुनाव की आपसी रंजिश में दर्जनों राउंड फायरिंग :अलीगढ़ के गांव मूसेपुर में कल रात अचानक गांव में धांय धांय की आवाज आने लगी गांव में तमंचों के फायरों की गूंज से अफरा तफरी मच गयी इसकी सूचना किसी ग्रामीण ने पुलिस को दी सूचना पर जैसे ही पुलिस पहुंची वैसे ही फायरिंग भी बंद हो गयी और आरोपी मौके से फरार हो गये।दर्जन भर राउंड से अधिक फायर होने की सूचना पर पुलिस मौके पर तो पहुंची मगर मामले को गंभीरता से नहीं लिया ना तो आरोपियों को पकड़ा और न ही पुलिस कर्मियों को घटना स्थल पर लगाया मौके से पुलिस वापस थाने पहुंची कुछ ही समय लगा था कि मूसेपुर गांव फिर से फायरों की गूंज से गूंज उठा लोग भाग छूटे दूसरी सूचना पर पुलिस को घटना स्थल पर पहुंचना पड़ा मगर आरोपी मौके से भाग गये ग्रामीणों के मुताबिक पहले 15 राउंड फायर किये पुलिस जाने के बाद 9 राउंड फिर से की गयी। कार्यवाहक लोधा प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि गांव के जॉनी पुत्र पुरुषोत्तम और विकास पुत्र सत्यपाल में प्रधानी चुनाव की पुरानी रंजिश चली आ रही है पहले कहा सुनी हुई फिर अपने अपने घरों से फायरिंग की गयी।
