समाजवादी पार्टी ने यूपी सरकार पर कसा तंज, कहा- यही है योगी सरकार का सुशासन
यूपी: समाजवादी पार्टी ने यूपी सरकार पर कसा तंज, कहा- यही है योगी सरकार का सुशासन। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 की टीम के सदस्यों को विभागों का बंटवारा हो गया है। अब बारी है मंत्रियोंं के कामकाज शुरु करने की। बीते दो वर्षों में या फिर यूं कहें कि कोरोना काल के दौरान जिस विभाग पर पूरे प्रदेश की नजर रही उस स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को सौंपी गई है। विशेषज्ञों की मानें तो देश में कोराेना वायरस की चाैथी लहर फिर से दस्तक दे सकती है। ऐसे में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक नए नवेले विभाग को कितना चुस्त-दुरुस्त करते हैं ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा, लेकिन चुनाव परिणाम आने के 13 दिन बाद शुरु हुई पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी ने आम आदमी की जेब को काटना शुरु कर दिया है। पिछले सात दिनों में चार रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है।
