कक्षा आठ के लापता हुए छात्र को पुलिस ने सकुशल किया बरामद। पुलिस ने छात्र को आगरा से किया बरामद
इटावा: कक्षा आठ के लापता हुए छात्र को पुलिस ने सकुशल किया बरामद। पुलिस ने छात्र को आगरा से किया बरामद। चंचल स्वभाव का छात्र चुपके से घर से बैग में कपड़े लेकर घूमने के लिए गया था छात्र। छात्र घर से निकलकर पहले ग्वालियर में डीबी मॉल में मूवी देखने गया फिर नोयडा हुए आगरा पहुंचा बी.;तलाश में जुटी पुलिस ने छात्र को 24 घण्टे के अंदर आगरा से बरामद किया। छात्र के परिजनों ने थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस को धन्यवाद दिया।
