मदरसों में आतंकवाद की नहीं, मिलेगी राष्ट्रवाद की शिक्षा, धर्मपाल सिंह बोले रखना है अल्पसंख्यकों का ख्याल
मदरसों में आतंकवाद की नहीं, मिलेगी राष्ट्रवाद की शिक्षा, धर्मपाल सिंह बोले रखना है अल्पसंख्यकों का ख्याल। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मदरसों में अब राष्ट्रवाद की शिक्षा दी जाएगी। मदरसे राष्ट्र्रीय भावना काे प्रेरित करने वाली शिक्षा प्रदान करेंगे, ना कि आतंकवाद फैलाने वाली शिक्षा काे बढ़ावा देंगे।उन्होंने अल्संख्यक समाज की जमीनों को कब्जा मुक्त कराने की बात भी कही है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अब उनका काम गो संरक्षण के साथ-साथ अल्पसंख्यकाें के हितों की रक्षा करना भी है। ये बातें उन्होंने बरेली में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहीं।आइवीआरआइ के सभागार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने यह भी कहा कि आंवला को एक अलग जिला बनाया जाएगा।इसमें बरेली, रामपुर, बदायूं के कुछ हिस्से शामिल किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंंने बताया कि अयोध्या में विश्व स्तरीय गौशाला का निर्माण करके यूपी में बेल्जियम का मॉडल विशेष किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में मुर्रा भैंस को लाकर दुग्ध उत्पादन बढ़ाया जाएगा। इससे यूपी दुग्ध उत्पादन में तेजी से सुधार करेगा। मुख्यमंत्री ने आंवला को जिला बनाने की मांगी रिपोर्ट कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्होंने आंवला को जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके पहले कार्यकाल में कहा था।
