January 14, 2026

एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, ईंट-पत्थरों से मार-मारकर ली जान घर भी जलाया


प्रयागराज:एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, ईंट-पत्थरों से मार-मारकर ली जान घर भी जलाया। प्रयागराज से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आ रही है. थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई है. इतना ही नहीं, वारदात के बाद आरोपियों ने घर में आग लगा दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ईंट-पत्थर से मार-मारकर बेरहमी से परिवार के लोगों की हत्या की गई है. पुलिस को घटना की जानकारी प्रदीप कुमार यादव ने दी. प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उनके भाई और भाभी की किसी ने हत्या कर दी है. इसके साथ ही परिवार के तीन अन्य लोगों की भी हत्या कर दी गई है. सामूहिक हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.5 लोगों की हत्या के बाद हड़कंप मच गया ADG प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि लूट के इरादे से आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. आशंका है कि उन्होंने सुबूत मिटाने के उद्देश्य से घर में आग लगा दी. हालांकि बारीकी से जांच की जा रही है. मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम जांच कर रही है, वारदात के बाद घर में आग भी लगाई। खागलपुर गांव में भी हुई थी 5 लोगों की हत्या। खागलपुर गांव में भी हाल ही में एक ही परिवार के 5 लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. मरने वालों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल थे. पुलिस के मुताबिक, पत्नी और तीन बच्चों के शव बेड पर पड़े मिले. उनकी गला काटकर हत्या की गई है. तो वहीं, पति का शव बाथरूम में फंदे से लटका मिला है। पुलिस इस मामले की हर एक एंगल से जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय मृतक राहुल तिवारी अपनी 38 वर्षीय पत्नी प्रीती और तीन बेटियों माही, पीहू और पोहू के साथ खागलपुर में किराए के मकान में रह रहा था. मूल रूप से यह परिवार कौशांबी का रहने वाला था. धारदार हथियार से की थी हत्या। ओडिशा में भी कुछ समय पहले एक शख्स ने अपने बड़े भाई और उसके पूरे परिवार की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी 5 लोगों की हत्या के बाद आरोपी ने वीडियो मैसेज के जरिए अपना अपराध कबूल किया और थाने में सरेंडर कर दिया. 42 वर्षीय आरोपी शिवा प्रसाद साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने हत्या की वजह जमीन विवाद बताया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *