उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों में अब 12वीं तक पढ़ाई; आदर्श कंपोजिट के तहत हर जिले में एक विद्यालय का होगा चयन
उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों में अब 12वीं तक पढ़ाई आदर्श कंपोजिट के तहत हर जिले में एक विद्यालय का होगा चयन। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार परिषदीय विद्यालयों को बड़ा उपहार देने जा रही है। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को इंटरमीडिएट तक की शिक्षा दी जाएगी।कंपोजिट स्कूल यानी जहां प्राथमिक व जूनियर स्तर की कक्षाएं एक ही परिसर में संचालित हैं, अब हर जिले में ऐसे एक स्कूल का चयन इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई के लिए किया जाना है। इसी के साथ ब्लाक स्तर पर भी माडल स्कूल बनाए जाने हैं। दो तरह के कुल 901 विद्यालय जिला और विकासखंड स्तर पर चिह्नित किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में इस समय 24,326 कंपोजिट स्कूल संचालित हैं। इन्हीं में से 900 से अधिक स्कूलों को उच्चीकृत कराने की योजना है। हर जिले में आदर्श कंपोजिट स्कूल के नाम से एक विद्यालय चयनित किया जाएगा, जहां कक्षा एक से 12 तक की कक्षाएं संचालित होंगी।इसी तरह से हर विकासखंड स्तर पर अभ्युदय कंपोजिट स्कूल के नाम से एक विद्यालय उच्चीकृत किया जाएगा, जहां कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई होगी। इन स्कूलों में आठ तक की बेहतर पढ़ाई कराई जाएगी, यानी वहां स्मार्ट क्लास आदि का प्रबंध कराया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग जल्द ही इसका प्रस्ताव शासन को भेजेगा।
