January 14, 2026

मंत्री समूह के निरीक्षण में उठा अवैध अतिक्रमण का मुद्दा, डीएम के निर्देश पर हरकत में आया प्रशासन


लखीमपुर :मंत्री समूह के निरीक्षण में उठा अवैध अतिक्रमण का मुद्दा, डीएम के निर्देश पर हरकत में आया प्रशासन।एसडीएम के नेतृत्व में टीमों ने हटवाए 101 अतिक्रमणकारियों का कब्जा।डॉन बॉस्को से राजापुर चौराहे तक चला अभियान।लखीमपुर खीरी 12 मई। मंडलीय प्रभारी मंत्री कबीना मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के नेतृत्व वाले मंत्री समूह के निरीक्षण में अवैध अतिक्रमण का मुद्दा उठा। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अवैध कब्जे को हटवाने के निर्देश दिए। डीएम का निर्देश मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया।एसडीएम सदर राजेश कुमार के नेतृत्व में सीओ सिटी संदीप सिंह, प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह व प्रभारी निरीक्षक खीरी टाउन समेत पांच उप निरीक्षक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आरआर अम्बेश खंड विकास अधिकारी लखीमपुर पीयूष सिंह समेत करीब 40 राजस्व, विकास व नगरीय निकाय के कार्मिकों ने दल बल के चार जेसीबी के जरिए डॉन बॉस्को से लेकर राजापुर चौराहे तक अवैध अतिक्रमण को अभियान चलाया। प्रशासन किस दल बल ने 101 अवैध अतिक्रमणकारियों का कब्जा हटवाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *