जिले में बढ़ता क्राइम का ग्राफ और पत्रकारों पर हो रहे हमले, यह सब जिले की सुरक्षा व्यवस्था व प्रशासन की पोल खोल रहा है
जिले में बढ़ता क्राइम का ग्राफ और पत्रकारों पर हो रहे हमले, यह सब जिले की सुरक्षा व्यवस्था व प्रशासन की पोल खोल रहा है। ऐसा लग रहा है कि जिले में अपराधियों के अन्दर पुलिस का खौफ ही नहीं या फिर अपराधियों को किसी का मिल रहा है संरक्षण। हाल ही में मैलानी के एक पत्रकार को दबंगों ने हमला कर घायल कर दिया। पलिया में खुलेआम घूम रहे रेप के आरोपियों ने एक पत्रकार पर गाड़ी गाड़ी चढाने की कोशिश की व उसको जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। लखीमपुर में सत्ता पक्ष के एक नेता ने खबर छापने को लेकर पत्रकार के बेटे को धमकाया, कार्रवाई शून्य। अधिकारियों के फोन जल्दी लगते नहीं और जिन अधिकारियों के फोन लग रहे तो वह उठाना उचित नहीं समझते ।
