January 13, 2026

ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने का दावा  केशव प्रसाद बोले- सत्य ही शिव, ओवैसी ने कहा- कयामत तक मस्जिद ही रहेगी


ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने का दावा  केशव प्रसाद बोले- सत्य ही शिव, ओवैसी ने कहा- कयामत तक मस्जिद ही रहेगी
वाराणसी में सोमवार को तीसरे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे-वीडियोग्राफी कार्य संपन्न हो गया। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता ने दावा किया कि ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग मिला है। अदालत तक मामला पहुंचा। आवेदन पर कोर्ट ने उक्त स्थान के सील करने का आदेश जिला प्रशासन को दिया। इधर, इस मामले को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञानवापी में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने देश की सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है। आगे लिखा कि सत्य को आप कितना भी छुपा लीजिए, लेकिन एक दिन सामने आ ही जाता है क्योंकि सत्य ही शिव है।मीडिया से बात करते हुए कहा कि ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने की सूचना से शिवभक्त होने के नाते मैं बहुत खुश हूं। देश का हर शिवभक्त खुश है। सदियों से नंदीजी प्रतीक्षारत थे कि मेरे भोले बाबा कम मुझे मिलेंगे और अब मिल गए हैं। माननीय न्यायालय के आदेश से कमिश्नर वहां गए। सर्वे किया गया और वहां शिवलिंग मिलने की बात सामने आई। उन्होंने कहा कि यह खुशी का अवसर है और आगे कोर्ट जो भी आदेश देगा वह उसका स्वागत करेंगे।वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद थी, और कयामत तक रहेगी इंशाअल्लाह।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *