January 14, 2026

अलीगढ़ के छर्रा में लूट के आरोपित से मारपीट करने का पुलिस पर आरोप, मेडिकल में भर्ती


अलीगढ़:के छर्रा में लूट के आरोपित से मारपीट करने का पुलिस पर आरोप, मेडिकल में भर्ती। अलीगढ़ छर्रा क्षेत्र में हुई लूट के मामले में पुलिस में तीन लोगों को गिरफ्तार करके घटने का पर्दाफाश तो कर दिया, मगर मुख्य आरोपित को लेकर पुलिस पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्वजन का आरोप है कि पुलिस ने आरोपित राहुल के साथ मारपीट की है, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है,इधर पुलिस का कहना है कि आरोपित को पकड़ा गया था, जिसके बाद उसने कोई नशीले गोली खा ली थी। युवक दो दिन से अस्पताल में भर्ती है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी देहात शुभम पटेल का कहना है कि मारपीट की बात गलत है। आरोपित शातिर किस्म का अपराधी है। उस पर गैंगस्टर, लूट समेत आठ मुकदमे दर्ज हैं। जब उसे गिरफ्तार किया गया, तो उसकी हालत बिगड़ गई। संभवत उसने कोई टैबलेट खा ली थी। पुलिस कस्टडी में उसका इलाज चल रहा है।29 अप्रैल को छर्रा गल्ला मंडी से दुकान बंद कर घर लौटते समय ग्राम बिजौली निवासी आढ़ती बाइक सवार मनोज सिघल को कार सवार बदमाशों ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसके बाद करीब पांच लाख रुपये, दुकान के बहीखाते, चेकबुक आदि कागजात रखे थैला को लूट ले गए थे। दो दिन बाद छर्रा पुलिस ने कार व दस हजार रुपये सहित एक बदमाश को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया था। इसमें पुलिस ने एक लाख 95 हजार की लूट होना बताई थी। इसको लेकर गल्ला मंडी के व्यापारी हड़ताल पर चले गए और पांच दिन मंडी को पूरी तरह से बंद कर दिया था। बाद में पीड़ित द्वारा चार लाख 90 हजार की लूट का प्रार्थना पत्र देने और सीओ छर्रा द्वारा पूर्ण आश्वासन देने पर मंडी खोली गई थी। रविवार को छर्रा पुलिस ने दादों रोड से घटना में शामिल अभियुक्त थाना लोधा क्षेत्र के ग्राम जरैलिया विनूरपुर निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र, ग्राम नगला भगत निवासी रवी कुमार शर्मा व थाना गोंडा क्षेत्र के ग्राम ढाटोली निवासी हरिओम को गिरफ्तार किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *