मित्र सेवा ने किया सिल्वर क्वाइन देकर सम्मानित
लखीमपुर खीरी:मित्र सेवा के फाउण्डर श्रीमान प्रेम सिंह आजाद जी द्वारा मित्र सेवा से जो मुहिम चलाई कि सबका साथ सबका विकास ने आज इंडिया में जो बेरोजगार को रोजगार देकर आज 15000 से 20000 हजार माह कमा रहे है। मित्र सेवा का लक्ष्य है। की अपने गांव शहर में मित्र सेवा से काम कर के अपना नाम और पैसा दोनो कमा सके। आज दिनांक 21/06/2022 को फील्ड एक्जेक्टिव राहुल कुमार गोला व अनूप मिश्रा गोला सुरेन्द्र कुमार डिहुआ कलां अनुज कुमार बरवर ममता देवी मितौली को विनीत कुमार मौर्य (ऑफिस एक्जेक्टिव) अरविंद सिंह (सीनियर एरिया मैनेजर) के हाथो से सिल्वर क्वाइन देकर सम्मानित किया।
