January 14, 2026

थाना मैलानी पुलिस चौकी कुकरा के प्रांगण मे आगामी ईदुल अज़हा के मौके पर होने बाली कुरबानी व पवित्र सरावण मास के माह मे निकलने बाली कावर यात्रा के मददेनजर पीस कमेटी की बैठक


कुकरा खीरी:थाना मैलानी पुलिस चौकी कुकरा के प्रांगण मे आगामी ईदुल अज़हा के मौके पर होने बाली कुरबानी व पवित्र सरावण मास के माह मे निकलने बाली कावर यात्रा के मददेनजर पीस कमेटी की बैठक सीओ गोला तहसील दार गोला की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया प्रभारी निरीक्षक मैलानी रामलखन पटेल ने बहुत अचछे अंदाज मे क्षेत्र के सभी धर्म गुरुओ को बताया की आप लोग अचछे से अपने त्योहार मनाये चौकी प्रभारी कुकरा सुरेस चंद भी मै फोर्स सहित मौजूद रहे। इस मौके पर भाजपा नेता शेर अली खान हाजी हसीब हरबिंदरसिंह राम किसुन प्रधान और तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *