मुख्यमंत्री योगी ने बकरीद को लेकर दिए सख्त निर्देश, कहा- विवादित जगहों पर न हो कुर्बानी, अराजक तत्वों से कड़ाई से निपटे पुलिस
यूपी:मुख्यमंत्री योगी ने बकरीद को लेकर दिए सख्त निर्देश, कहा- विवादित जगहों पर न हो कुर्बानी, अराजक तत्वों से कड़ाई से निपटे पुलिस। श्रावण मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा, सावन मेलों के आयोजन, शिवरात्रि, रक्षाबंधन व नागपंचमी के पर्वों तथा बकरीद और मुहमुर्रम के त्योहारों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में शांति और सौहार्द बनाये रखने का निर्देश दिया है। पुलिस-प्रशासन को शरारतपूर्ण बयान जारी करने और माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता से पेश आने का निर्देश दिया है,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जोनल पुलिस महानिरीक्षकों, मंडलायुकयुतों, पुलिस कमिश्नरों से श्रावण मास और बकरीद के दृष्टिगत उनकी कार्ययोजना की जानकारी ली और दिशा-निर्देश दिए। धार्मिक परंपरा व आस्था को सम्मान दिया जाए लेकिन कोई नई परंपरा न शुरू हो। आयोजकों को अनुमति देने से पूर्व उनसे शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के बारे में स्पष्ट शपथ पत्र लिया जाए। थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन, मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी अपने क्षेत्रों के धर्म गुरुओं,समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोगों से संवाद करें और पीस कमेटी की बैठक करें।
