January 14, 2026

मित्र सेवा प्राइवेट लिमिटेड की शाखा का भव्य उद्घाटन


लखनऊ: 8 जुलाई 2022 को मित्र सेवा प्राइवेट लिमिटेड की शाखा का भव्य उद्घाटन प्रतापगढ़ के माझिल गाँव कुंडा में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक श्री अतुल जी महाराज द्वारा फ़ीता काट कर किया गया इस मौक़े पर श्री प्रेम सिंह आज़ाद जी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मित्र सेवा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उपस्थित सभी क्षेत्रवासियों को वित्तीय सुविधाओं एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के बारे में सम्बोधित किया I जिसमें उन्होंने बताया की इसका उद्देश्य अधिक ब्याज पर बचत खाता , एफo डीo , आरo डीo , डेली डिपाजिट स्कीम एवं मंथली इनकम स्कीम के अलावा सूदखोरों के चँगुल से बचाने का बीड़ा उठाया है जिसमे कम ब्याज पर गोल्ड लोन एवं अन्य लोन की सुविधाओं के साथ -साथ किसी भी बैंक से पैसा निकासी , किसी भी बैंक में पैसा जमा करने की सुविधा , सभी प्रकार के बीमा की सुविधा के आलावा कई प्रकार की सुविधाओं लाभ उठा सकेगें इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्री आनंद कुमार मिश्रा, श्री राम लखन मिश्रा , मित्र सेवा से संदीप शर्मा , विनीत त्रिपाठी , रविंद्र मिश्रा , राजेश कुमार, मो o समराह एवं क्षेत्र के गोपाल मिश्रा , संजीव मिश्रा , विपिन कुमार।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *