January 14, 2026

शॉर्ट सर्किट होना तय है, मुफ्त बिजली-सफर जैसे वादों पर बोले पीएम मोदी; किस पर निशाना


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड को एयरपोर्ट, एम्स समेत 16800 करोड़ रुपए की कई योजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए देश के लोगों को शॉर्टकट की राजनीति करने वालों से सावधान किया। पीएम मोदी ने मुफ्त बिजली-मुफ्त बस सफर जैसे वादों से लोगों को सावधान करते हुए कहा कि इस तरह के वादे एक दिन जनता को ही कंगाल करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शॉर्टकट करने वालों का शॉर्ट सर्किट होना तय है।पीएम मोदी ने शॉर्टकट की राजनीति को देश के लिए चुनौती बताते हुए कहा, ”बहुत आसान होता है लोकलुभावन वादे करके लोगों से वोट लेना। शॉर्टकट अपनाने वालों को ना मेहनत करनी पड़ती है। ना ही उन्हें दूरगामी परिणामों के बारे में सोचना पड़ता है। जिस देश की राजनीति शॉर्टकट पर आधारित होता है। उसका एक दिन शॉर्ट सर्किट हो जाता है। शॉर्टकट की राजनीति देश को तबाह कर देती है। भारत में हमें ऐसी राजनीति से दूर रहना है। यदि हमें भारत को आगे ले जाना है तो परिश्रम की परिकाष्ठा रहना है। शॉर्टकट का नतीजा है कि भारत के साथ आजाद हुए कई देश आगे निकल गए।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *