January 14, 2026

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले- मैं वैश्विक मंच पर गर्व से कहता हूं कि विश्व में लोकतंत्र की जननी हमारा भारत है


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले- मैं वैश्विक मंच पर गर्व से कहता हूं कि विश्व में लोकतंत्र की जननी हमारा भारत है विधानसभा भवन के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर बनाए गए 40 फीट शताब्दी स्मृति स्तंभ का लोकार्पण करने पीएम नरेन्द्र मोदी आज शाम बिहार आए। ढाई टन वजन के कांसे से बने स्तंभ के लोकार्पण के बाद संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि बिहार का यह स्वभाव है कि जो बिहार से स्नेह करता है उसे यह राज्य कई गुना करके लौटाता है। उन्होंने कहा कि जब भी मैं बड़े वैश्विक मंच पर जाता हूं, तो गर्व से कहता हूं कि विश्व में लोकतंत्र की जननी हमारा भारत है, भारत मदर आफ डेमो डे क्रेसी है। पीएम ने कहा कि शताब्दी स्तंभ बिहार की कोटि-कोटि आकांक्षाओं का प्रेरणा देगा। मोदी ने कहा कि बिहार जितना समृद्ध होगा भारत की लोकतांत्रिक संस्कृति उतनी ही मजबूत होगी। पीएम ने कहा कि बिहार विधानसभा में एक से एक बड़े निर्णय लिए गए हैं। बिहार विधानसभा का अपना एक इतिहास रहा है और यहां विधानसभा भवन में एक से एक बड़े और साहसिक निर्णय लिए गए हैं। आजादी के पहले इसी विधानसभा से गवर्नर सत्येंद्र प्रसन्न सिन्हा ने स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहित करने, स्वदेशी चरखा को अपनाने की अपील की थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *