हैदर नगर गांव में संत शिरोमणि रविदास जयंती के उपलक्ष्य में मुन्नी लाल निषाद के द्वारा विधवा महिलाओं को बाटे चादरे

मितौली विकास खण्ड के हैदर नगर गांव में संत शिरोमणि रविदास जयंती के उपलक्ष्य में चल रहे मेले के चौथे दिन पर ग्राम पंचयात ग्रंट इनायत चीफ के प्रधान पद के उम्मीदवार मुन्नी लाल निषाद के द्वारा विधवा महिलाओं को बाटे चादरे मुन्नीलाल ने बताया कि गरीब कमजोर महिलाओं को चादरे देना एक अच्छा काम होता हैं इस नेक काम को देख कर समाज सेवी राजेंद्र प्रसाद नें माला पहनाकर प्रधान पद के उम्मीदवार मुन्नी लाल निषाद का स्वागत किया गया।
