January 14, 2026

उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर खुले रहेंगे बाजार, स्कूल-कालेज और सरकारी व गैर सरकारी दफ्तर, हर तरफ होगा उत्सव का माहौल


उत्तर प्रदेश में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस खास होगा। देश की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं हमें इसे विशेष तरीके से मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर इस बार स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय और बाजार खुले रहेंगे। सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालय भी बंद नहीं किए जाएंगे।मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी अधिकारियों को ये निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि हर एक जिला इसे एक इवेंट के तौर पर तैयार करे।स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़ी जगहों पर कार्यक्रम हों। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिए हैं कि स्वतंत्रता दिवस पर कोई भी स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी, गैर सरकारी दफ्तर और बाजार बंद नहीं होंगे। आजादी के अमृत पर्व पर हर तरफ उत्सव का माहौल रहे।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस महज एक सरकारी कार्यक्रम बन कर ना रहे। हमें इसे जन-जन का उत्सव बनाना है। इसके लिए समाज के हर एक वर्ग को हर तबके को हर सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, एनसीसी कैडेट, नेहरू युवा केंद्र, गांव के नवयुवक मंगल दल, महिला स्वयंसेवी संगठनों, खेल ज्यूडिशरी, व्यापारी संगठन आदि को जोड़ें और सम्मानित करें।मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों निर्देश दिया कि दिवाली पर्व की तरह स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत पर्व पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। हमें इसे नेशनल पब्लिक मूवमेंट बनाना है। स्वतंत्र सप्ताह उत्सव में हर दिन कोई ना कोई विशेष आयोजन हो।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *