January 13, 2026

अखिलेश यादव का तंज, क्या अब दूध-दही से जुड़े मुहावरों पर भी जीएसटी लगेगी


अखिलेश यादव का तंज, क्या अब दूध-दही से जुड़े मुहावरों पर भी जीएसटी लगेगी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा ने जन्माष्टमी से एक महीने पहले दूध, दही और छाछ पर जीएसटी लगाकर कृष्ण भक्तों को चोट दी है। उन्होंने तंज कसा कि क्या अब इनसे जुड़े लोकोक्तियों और मुहावरों पर भी जीएसटी लगेगी,उन्होंने ट्वीट किया कि जन्माष्टमी के ठीक एक महीने पहले भाजपा सरकार ने दूध, दही, छाछ पर GST लगाकर जो चोट कृष्ण भक्तों को दी है, उससे आहत होकर हर एक भोला कृष्ण भक्त पूछ रहा है कि क्या अब दूध का जला, छाछ को भी… दूध का दूध…दूधो नहाओ…दही जमना जैसे लोकोक्ति-मुहावरों पर भी GST देना पड़ेगा?बता दें कि केंद्र सरकार ने 18 जुलाई से चावल, आटा, मैदा, सूजी, दूध, दही, छाछ, लस्सी और रोजमर्रा की इस्तेमाल होने वाली जरूरी वस्तुओं में जीएसटी लगा दी है। इससे लोगों पर महंगाई का बोझ और बढ़ गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *