January 13, 2026

यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत, अब 31 अगस्त तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन


माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। इसके तहत यूपी बोर्ड की कक्षा 9वीं –11वीं में पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी है। इतना ही नहीं बोर्ड ने 10वीं और 12वीं में पंजीकरण कराने के लिए भी विद्यालयों को समय सीमा देते हुए तारीख बढ़ा दी है। नई समय सीमा के तहत अब 31 अगस्त तक विद्यार्थियों का पंजीकरण किया जा सकेगा। अभी तक 9वीं व 11वीं और 10वीं व 12वीं में पंजीकरण की तारीख 16 अगस्त निर्धारित की गई थी। लेकिन, अब रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ने से विद्यार्थियों को पर्याप्त समय मिल गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से लिए गए इस निर्णय से लखनऊ के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को राहत के साथ पंजीकरण का मौका भी मिलेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बोर्ड की ओर से नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में पंजीकरण के लिए विद्यालयों को मौका दिया गया है। लखनऊ में 780 विद्यालयों के विद्यार्थियो का चारों कक्षाओं का पंजीकरण होना है। अभी बहुत से विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों का पंजीकरण नहीं कराया गया है, विद्यालय सभी बच्चों का पंजीकरण करा लें इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्हें अवसर दिया गया।जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि पंजीकरण ना होने के कारण कोई बच्चा पढ़ाई से वंचित न रह जाए, इस बात को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने पंजीकरण की तारीख बढ़ाई है। विद्यालयों को भी निर्देशित किया गया है कि निर्धारित समय के भीतर विद्यार्थियों का पंजीकरण अवश्य करा लें। विद्यालयों की लापरवाही के चलते भी समय से पंजीकरण का कार्य पूरा नहीं हो पाता है

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *