बकाया वाहन स्वामी योजना का लाभ उठायें
बकाया वाहन स्वामी योजना का लाभ उठायें:संभागीय परिवहन अधिकारी हरिशंकर सिंह ने बताया है कि शासन द्वारा चलायी जा रही एकमुश्त समाधान योजना की समाप्ति में केवल 4 दिन ही शेष बचे हैं। इस योजना के अन्तर्गत 01 अप्रैल 2020 से पूर्व पंजीकृत वाहनों के स्वामी, जिन पर टैक्स बकाया है, को केवल बकाया टैक्स की धनराशि जमा करने की सुविधा दी गयी और बकाया कर पर लगने वाली शास्ति (पेनाल्टी) में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की गयी है। इस योजना की अन्तिम तिथि दिनांक-26 अगस्त 2022 है। इस तिथि के बाद बकाया वाहन स्वामियों को बकाया कर के साथ-साथ पूर्ण शास्ति (पेनाल्टी) भी जमा करनी होगी। अलीगढ़ जनपद में 13155 व्यवसायिक वाहन बकाये में हैं, परन्तु इनमें से अभी तक केवल 455 बकाया वाहनों के स्वामियों के द्वारा ही आवेदन किया गया है तथा 369 बकाया वाहन स्वामियों द्वारा रू0 89.74 लाख शास्ति (पेनाल्टी) में शत-प्रतिशत छूट प्राप्त करके रू0 150.03 लाख रूपये बकाया कर जमा कराया जा चुका है। उन्होंने जनपद के समस्त बकाया वाहन स्वामी, जिनके वाहन का पंजीयन 01 अप्रैल 2020 से पूर्व का है, को सूचित किया है कि 26 अगस्त 2022 से पूर्व संभागीय परिवहन कार्यालय, अलीगढ़ में पेनाल्टी में शत-प्रतिशत छूट प्राप्त करने हेतु आवेदन करके रजिस्ट्रेशन करा लें। आवेदन करने के बाद बकाया धनराशि को एक माह के अन्दर एक बार में अथवा किश्तों में भी जमा कराये जाने की सुविधा दी गयी है। अतः समस्त बकाया वाहन स्वामियों को उक्त योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें।
