डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मिल सकता पंचायतीराज विभाग, भूपेंद्र चौधरी छोड़ेंगे मंत्रि पद
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को मिल सकता पंचायतीराज विभाग, भूपेंद्र चौधरी छोड़ेंगे मंत्रि पद
भूपेंद्र चौधरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही यह अटकलें भी शुरू हो गई हैं कि अब उनका पंचायतीराज विभाग किसे सौंपा जाएगा? इस विभाग का लाभार्थी वर्ग और योजनाएं भी ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित हैं, इसलिए माना जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ही ग्राम्य विकास के साथ ही अब पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। संभावना यह भी है कि नीति आयोग की सिफारिश पर अमल करते हुए सरकार दोनों विभागों को मिला ही दे।
