January 14, 2026

गौरीफंटा बॉर्डर पहुंचे रवि गुप्ता उद्योग वाणिज्य संघ के साथ नेपाली मीडिया को बॉर्डर पर आमंत्रित कर सौपी प्रेस विज्ञप्ति



पलियाकलां- खीरी।पलियाकलां के युवा भाजपा व्यापारी नेता रवि गुप्ता ने नेपाल की समस्त मीडिया को बुलाकर गौरीफंटा बॉर्डर पर नेपाल के उद्योग वाणिज्य संघ के साथ संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति दी। नेपाल उद्योग वाणिज्य संघ अध्यक्ष पुष्पराज कुंवर की पूरी टीम के साथ मिलकर मीडिया को यह बताया कि सशस्त्र बल वाले पैसा लेकर लोगों को नेपाल भेज रहे हैं। नेपाल के गृह मंत्रालय से आदेश होने के बावजूद भी कंचनपुर और कैलाली प्रशासन भारतीयों के लिए बॉर्डर क्यों नहीं खोल रहा है? इसकी वजह से नेपाल की गरीब जनता महंगाई की बहुत मार झेल रही है। नेपाल का पर्यटन पूरी तरीके से ठप हो चुका है। होटल व्यवसाय पूरी तरीके से खत्म होने की कगार पर आ गया है । इसलिए आम जनता के हित को देखते हुए यह बॉर्डर तुरंत खोला जाना चाहिए। रवि गुप्ता और नेपाल उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष ने मीडिया से अपील की है कि जनहित की इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाने में मदद करें । जिसका संज्ञान लेते हुए नेपाल के सभी समाचार पत्रों टीवी चैनल एवं एफएम ने बहुत जोरदार तरीके से इस मुद्दे को उठाया है कंचनपुर और कैलाली प्रशासन से सवाल किया है कि वह क्यों बॉर्डर आम जनमानस के लिए नहीं खोल रहे हैं रवि गुप्ता ने बताया नेपाली मीडिया ने जिस तरीके से सहयोग किया है जल्द ही इसका सुखद परिणाम आएगा वह अपनी तरफ से लगातार प्रयास करते रहे हैं और बॉर्डर खुलने तक हर हाल में पूरा प्रयास करते रहेंगे जब तक बॉर्डर नहीं खुलेगा वह शांत नहीं बैठेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *