अभिहित अधिकारी ने एक शिकायत के मामले में लिया संज्ञान।
लखीमपुर खीरी :अभिहित अधिकारी ने एक शिकायत के मामले में लिया संज्ञान। पैकेट बंद मिक्स जूस को पिलाने को लेकर लिया मामले का संज्ञान हीरालाल धर्मशाला के पास स्थित अपना जूस कॉर्नर पर मारा छापा जूस में मिलावट को लेकर दुकान पर छापा मारकर लिया गया सैंपल फूड विभाग की कार्रवाई से जूस कार्नर के दुकानदारों में मचा हड़कंप पैकेट बंद जूस में मिक्सिंग को लेकर दुकान पर लिया गया सैंपल।
