January 14, 2026

लखीमपुर खीरी में हृदय रोग विशेषज्ञ अस्पताल ना होने के कारण सैकड़ों लोगों की मौत


लखीमपुर खीरी में हृदय रोग विशेषज्ञ अस्पताल ना होने के कारण सैकड़ों लोगों की मौत
जनपद खीरी मे हृदय रोग विशेषज्ञ अस्पताल ना होने के कारण सैकड़ों लोगों की मौत होने के कारण हृदय रोग से संबंधित अस्पताल स्वर्गीय विधायक अरविंद गिरी के नाम से खुलवाए जाने हेतु ज्ञापन पत्र प्रेषित।माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ उप जिलाधिकारी गोला गोकरण नाथ जनपद खीरी।जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल के आधार पर बहुत बड़ा जिला है यहां से लखनऊ की दूरी काफी होने के करण हृदय रोग के पीड़ित समय पर इलाज उपलब्ध ना होने के कारण हार्ड अटैक से मरीज दम तोड़ देते हैं। ऐसे सैकड़ों लोग प्रतिवर्ष काल के मुंह में समा जाते हैं। वहीं छोटी काशी गोला गोकरण नाथ में माननीय स्वर्गीय विधायक अरविंद गिरी की मौत भी इसी कारण हुई है। ऐसी तमाम मौतें हो चुकी हैं। अगर जनपद खीरी में हृदय रोग विशेषज्ञ अस्पताल होता तो आज यह घटना शायद टल सकती थी। लेकिन तमाम सामाजिक संगठनों के द्वारा कई बार आवाज उठाई गई लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया। इसलिए हार्ट अटैक से होने वाली मौतों को ध्यान में रखते हुए ह्रदय रोग विशेषज्ञ से परिपूर्ण आधुनिक अस्पताल की आवश्यकता है। छोटी काशी और जनपद खीरी में जिससे कि समय रहते हार्ट अटैक से होने वाली मृत्यु दर में कमी आ सके और समय पर इलाज संभव हो सके। इसलिए आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त गंभीर प्रकरण को ध्यान में रखते हुए अस्पताल संपूर्ण व्यवस्थाओं से परिपूर्ण खुलवाने की कृपा करें। आपसे सादर अनुरोध है कि हृदय रोग से संबंधित संपूर्ण व्यवस्थाओं से परिपूर्ण आधुनिक स्वर्गीय विधायक अरविंद गिरी के नाम से अस्पताल खुलवाने की कृपा करें।राजीव, कुमार वर्मा अध्यक्ष मनोज, गुप्ता अध्यक्ष विधानसभा गोला


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *