पेंड से लटके दो सगी बहनों के शव मिलने का मामला।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम
लखीमपुर खीरी: पेंड से लटके दो सगी बहनों के शव मिलने का मामला।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम।
आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे एसपी संजीव सुमन।बाइक सवारों पर किशोरियों को घर से अगवा कर हत्या कर पेंड से लटकाने का आरोप।निघासन कोतवाली क्षेत्र का मामला। आईजी लक्ष्मी सिंह लखनऊ से आकर जाँच शुरू की वही लखीमपुर मर्चरी दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाने के लिए लाया गया। पूरा बहुजन समाज परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर ऐसी घटना को आये दिन दरिंदे दे रहे खुले आम अंजाम यूपी मे इस तरह की घाना ओ से लग रहा है।
