आयुष्मान भारत योजना में अब किडनी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट की भी सुविधा, उपचार के 365 नए पैकेज जोड़े गए
आयुष्मान भारत योजना में अब किडनी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट की भी सुविधा, उपचार के 365 नए पैकेज जोड़े गए
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब किडनी, बोन मैरो व कार्निया ट्रांसप्लांट आदि की भी सुविधा दी जाएगी। लाभार्थियों को विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए 365 नए पैकेज जोड़े गए हैं। वहीं 832 पैकेज की दरों में बढ़ोतरी की गई है।अभी तक इलाज के लिए 1,592 पैकेज थे और अब इसकी संख्या बढ़कर कुल 1,957 हो गई है। केंद्र सरकार ने यूपी में बढ़ी दरें व नए पैकेज को लागू करने को हरी झंडी दे दी है और गुरुवार से इसे लागू कर दिया गया है। इस योजना में एक परिवार को एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक के उपचार की सुविधा दी जाती है।उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कहा कि यूपी में गरीबों के लिए यह योजना संजीवनी का काम करेगी। किडनी व बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी सुविधा मिलने से गरीबों को महंगा इलाज कराने में दिक्कत नहीं होगी।स्टेट एजेंसी फार कांप्रिहैंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीज) की सीईओ संगीता सिंह कहती हैं कि केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद यूपी में गुरुवार से उपचार के लिए 365 पैकेज जोड़ने और 832 पैकेज की दरों में बढ़ोतरी को लागू कर दिया गया है। आगे बाकी राज्यों में इसे चरणबद्ध ढंग से लागू किया जाएगा।
