January 14, 2026

सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले-समाजवादी पार्टी और सच तो नदी के दो छोर


उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में मंगलवार को शब्दों के बाण जोरदार ढंग से चले। नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से उनको माकूल जवाब भी मिला।समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाजपा पर हमलों के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी और सच नदी के दो छोर हैं। सभी को पता है कि यह कभी एक नहीं हो सकते हैं। समाजवादी पार्टी को तो प्रदेश सरकार के अच्छे कार्यों को सहर्ष स्वीकार करना चाहिए और नेता विरोधी कल अखिलेश यादव को इस बारे में तो सच बोलना चाहिए।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन में नेता प्रतिपक्ष जैसा बोल रहे थे, उससे तो ऐसा लगा पर उपदेश कुशल बहुतेरे। आपको तो नेशनल हेल्थ सर्वे के आंकड़ें देखने की जरूरत है। प्रदेश में बीते पांच वर्ष में शिशु और मातृ मृत्यु दर में कमी आई है। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार बेहतर सुधार हुए हैं।सदन में अखिलेश यादव ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को निशाने पर रखा और उनको सिर्फ छापामार बताया था। अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सदन में तल्ख तेवर में थे, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनको बेहद सधा सा जवाब दे दिया।नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण से अखिलेश यादव संतुष्ट नहीं,इसलिए विपक्ष ने सदन से वॉक आउट किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *