लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को तिनके की तरह उड़ाने वाले अध्यापक पर कब और क्या करेंगे कार्यवाही
डीएम साहब: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को तिनके की तरह उड़ाने वाले अध्यापक पर कब और क्या करेंगे कार्यवाही। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी के बिगड़े बोल, सोशल मीडिया में पत्रकारों को कहा अपशब्द। पत्रकारों को भाड़े की रोटी खाने वाला बोला संजीव त्रिपाठी ने। पत्रकार और वकीलों के प्रति शिक्षक द्वारा टिप्पणी करने के मामले ने पकड़ा तूल ,शिक्षक के खिलाफ लामबंद हुये जिले के वकील। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी द्वारा पत्रकारों व वकीलों को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही संजीव त्रिपाठी की पोस्ट के बाद पत्रकारों में भारी आक्रोश। स्कूलों में बच्चों को शिक्षा देने वाले खुद ही दिशाहीन हैं, ऐसे में वह बच्चों का क्या भविष्य सवारेंगे यह उनकी इस भाषा से ही समझा जा सकता है। बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे से पत्रकारों ने की मांग, तत्काल संजीव त्रिपाठी के विरुद्ध की जाए कार्रवाई नहीं तो होगा आंदोलन।
