अखिलेश ने बस का वीडियो ट्वीट कर योगी सरकार पर कसा तंज
ये है योगी की डबल इंजन बस भाजपा सरकार है मस्त, अखिलेश ने बस का वीडियो ट्वीट कर योगी सरकार पर कसा तंज
उत्तर प्रदेश सरकार के छह महीने महीने पूरे होने पर एक बार फिर सपा ने भाजपा तीखा हमला बोला। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के छह माह पूरे होने पर यूपी सरकार की उपलब्धियों के दावों की पोल खोली।अखिलेश यादव ने सरकार के छह महीने पूरे होने पर यूपी परिवहन निगम की बस का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया। जिसमें पुलिसकर्मी सहित कुछ अन्य लोग राज्य परिवहन निगम की बस में धक्का लगाते दिख रहे हैं। उन्होंने ‘योगी की डंबल इंजन सरकार’ पर तंज कसते हुए कहा, तो जनाब.. ये है उ.प्र. की ‘डबल इंजन’ बस, यहां भाजपा सरकार है मस्त, जनता बेबस। अखिलेश ने योगी सरकार के उन कामों का जिक्र करते हुए सरकार के दावों को खोखला बताया जिनके पूरा होने की तय समयसीमा बीत गई और वे अब तक शुरु भी नहीं हो पाए। उन्होंने इस बार योगी सरकार के मंत्रियों को ही नहीं, बल्कि अधिकारियों को भी निशाने पर लेते हुए उन पर गलतबयानी करने का आरोप लगाया। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, भाजपा सरकार में मंत्रियों की तरह अधिकारी भी फर्जी दौरे एवं झूठे वायदों व नकली निरीक्षण के लिए ‘कुख्यात’ हो चुके हैं।
