January 14, 2026

शौच गए युवक को जंगली जानवर ने बनाया अपना निवाला


लखीमपुर खीरी:चौकीदारी कर रहे यदुनाथ (35) पुत्र राम भजन निवासी नरायन पुर, मंगलवार की सुबह करीब 5:00 बजे झोपड़ी के पीछे शौच के लिए गए अचानक किसी जंगली जानवर ने किया हमला,घसीटते हुए 500 मीटर तक ले गया युवक को,सूचनोउपरांत वनविभाग व पुलिस टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से अधकाया शव को झाड़ियों से किया बरामद,गोला क्षेत्र के जमुनाबाद फार्म 3 नम्बर ब्लॉक का मामला।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *