January 14, 2026

70वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी-II द्वारा दिनांक 07 अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार को तिकुनियां के महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा


लखीमपुर खीरी:70वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी-II द्वारा दिनांक 07 अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार को तिकुनियां के महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा l इस शिविर के अंतर्गत सीतापुर आँख अस्पताल के सौजन्य से आम नागरिकों के लिए एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं l यह शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा l इस शिविर का लाभ लेने हेतु मरीज अपना आधार कार्ड साथ लेकर जाएँ तथा आपरेसन वाले मरीज उसी दिन अपने सामान सहित तैयारी से आयें एवं अपने साथ एक परिचित या रिश्तेदार को भी लायें, क्योंकि उनको सीतापुर आँख अस्पताल के वाहन से उसी दिन सीतापुर आँख अस्पताल ले जाया जाएगा तथा आपरेसन उपरान्त दूसरे दिन सीतापुर आँख अस्पताल के वाहन से ही वापस तिकुनियां पहुचाया जाएगा l आपरेसन के दौरान मरीज का ठहराना, परिवहन, खाना, नास्ता एवं चस्मा इत्यादि का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा l अतः सर्व साधारण को जन हित में सूचित किया जाता हैं कि वह इस सुनहरे अवसर का लाभ ले और यदि उनके आस-पास या उनका कोई परिचित या रिश्तेदार नेत्र मरीज हैं तो उसको भी इस नेत्र चिकित्सा शिविर के बारे में अवश्य बताये, जिससे कि वह इसका लाभ ले सके l


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *