उत्तर प्रदेश में बीएससी और एमएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए आज से शरू हुई काउंसिलिंग
उत्तर प्रदेश में राजकीय और निजी क्षेत्र के नर्सिंग कालेजों और विश्वविद्यालयों में संचालित बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी कोर्स में दाखिले के लिए आज से आनलाइन काउंसिलिंग शुरू हुई। 11 अक्टूबर 2022 तक अभ्यर्थी आनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे और 500 रुपये पंजीकरण शुल्क जमा कर सकेंगे। वहीं 12 अक्टूबर तक अभ्यर्थी अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए 5000 रुपये धरोहर राशि जमा कर सकेंगे महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा श्रुति सिंह की ओर से विस्तृत काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 14 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक अभ्यर्थी अपनी मनपसंद सीटों का विकल्प दे सकेंगे। च्वाइस व रैंक के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट 19 व 20 अक्टूबर 2022 को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी आनलाइन सीट आवंटन लेटर 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक डाउनलोड कर सकेंगे। आनलाइन काउंसिलिंग से संबंधित सभी जानकारियां वेबसाइट https://nursing.upsdc.gov.in व https://upneet.gov.in पर उपलब्ध हैं।अलीगढ़ मंडल के अभ्यर्थी आर जी कॉलेज में उपरोक्त कोर्सों में अपना रजिस्ट्रेशन करा अपनी सीट सुरक्षित कर सकते है।
