January 14, 2026

सैफई पहुंचा मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शव, ग्रामीणों और समर्थकों का उमड़ा हुजूम


सैफई पहुंचा मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शव, ग्रामीणों और समर्थकों का उमड़ा हुजूम
समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक और तीन बार उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव नहीं रहे। पिछले 10 दिन से मेदांता के आईसीयू और क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहने के बाद नेताजी ने सोमवार सुबह 8 बजे के करीब अंतिम सांस ली। 82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। मुलायम सिंह यादव के निधन से देश भर में उनके समर्थकों और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्‍न राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़कर काम करने वाले राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शव सैफई पहुंच गया है।सैफई सीएम योगी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिहं चौधरी ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *