नेताजी के निधन नेताजी पंचतत्व में विलीन, अखिलेश ने दी मुखाग्नि, अभिषेक बच्चन और अनिल अंबानी भी रहे मौजूद
नेताजी के निधन नेताजी पंचतत्व में विलीन, अखिलेश ने दी मुखाग्नि, अभिषेक बच्चन और अनिल अंबानी भी रहे मौजूद
सपा संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार पर सबकी आंखों में आंसुओं का सैलाब उमड़ता रहा। पैतृक ग्राम सैफई में आवास से मंगलवार की सुबह पार्थिव शरीर मेला ग्राउंड पर लाया गया, जहां लोगों ने अंतिम दर्शन करके श्रद्धा सुमन अर्पित किए।दोपहर बाद करीब तीन बजे पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि स्थल पर लाया गया और अखिलेश ने मुखाग्नि दी तो मौजूद लोगों ने नम आंखों से नेताजी को अंतिम विदाई दी। जब तक सूरज चांद रहेगा नेताजी का नाम रहेगा के नारे गूंजते रहे। यहां पर अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, उद्योगपति अनिल अंबानी, यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एवं केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति समेत प्रमुख दलों के नेता मौजूद रहे।
