सरकारी मकान दिलाने के नाम पर हड़पे 4,75 लाख रुपये
अलीगढ़, सासनी गेट थाना क्षेत्र के सराय धोबी चौक में रहने वाली महिला से सरकारी आवास दिलाने के नाम पर ₹4,75 लाख हड़प लिए गए ममता देवी ने बताया कि अनय माथुर पुत्र श्री राकेश माथुर ब्राह्मण पुरी के रहने वाले निवासी हैं जिन्होंने सन् 2018 में ममता देवी को झांसे में लेकर सरकारी मकान दिलाने के नाम पर 4,75 लाख रुपये हड़प लिए हैं मांगने पर गंदी गंदी गालियां देता है जिसकी शिकायत थाना सासनी गेट में दी गई तो सुनवाई नहीं हुई तो वह पहुंची पुलिस अधीक्षक के पास तहरीर में कहा है कि वर्ष 2018 में जानकारी के ही अनय माथुर पुत्र राकेश माथुर निवासी ब्राह्मण पुरी थाना सासनी गेट का रहने वाला है दो सरकारी आवास दिलाने के नाम पर 4, 75 लाख रुपये हड़प लिए हैं जिसकी शिकायत पूर्व में की जा चुकी है जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जबकि उक्त संबंध में मेरे पास अनय माथुर पुत्र राकेश माथुर की कॉल रिकॉर्डिंग वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है जिसमें मुझसे पैसा लेना स्वीकार कर रहा है।
