गोंडा में जमीन घोटालों की जांच करेगी एसआईटी
गोंडा:गोंडा में जमीन घोटालों की जांच करेगी एसआईटी।डीआईजी की संस्तुति पर शासन की लगी मुहर।गोंडा में फर्जी बैनामों के अलग-अलग 47 मामले।करोड़ों की जमीन के लिए फर्जी रजिस्ट्री का हुआ खेल।47 मामलों में से 27 में दर्ज हुए मुकदमे।सहायक महानिरीक्षक ने जांच में पकड़े मामले।कई मामलों में। बैनामेदारों व गवाहों की हुई मौत।एसआईटी जांच से रजिस्ट्री कराने वालों में मचा हड़कंप।
