यूपी बोर्ड ने कॉलेजों से मांगी संसाधनों की सूचना, दिया सोमवार तक जानकारी अपलोड करने का आदेश
यूपी बोर्ड ने कॉलेजों से मांगी संसाधनों की सूचना, दिया सोमवार तक जानकारी अपलोड करने का आदेश
यूपी बोर्ड की आगामी परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सोमवार तक विद्यालयों में अपनी अवस्थापना संबंधी भौतिक संसाधनों की सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी,आधारभूत सूचनाओं का सत्यापन करने और आपत्तियों का निस्तारण कराने के बाद सात जनवरी 2023 को अंतिम रूप से बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन और शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित कराने के लिए केंद्र निर्धारण की आनलाइन प्रक्रिया की समय सारिणी जारी की है,इसके अनुसार विद्यालयों को सोमवार तक अपने भौतिक संसाधनों की सूचनाएं अपलोड करनी हैं। 28 अक्टूबर तक डीआइओसए की ओर से गठित समिति स्कूलों के बीच दूरी संबंधी जियो लोकेशन की सूचना विद्यालय परिसर से मोबाइल एप से करेगी।
