January 14, 2026

बसपा प्रमुख मायावती का ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को लेकर कांग्रेस व भाप में ट्विटर वार को बताया संकीर्ण सोच


भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बनने पर भारत में कई जगह पर जश्न का माहौल है। इसके साथ ही तमाम राजनीतिक दल भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी लगातार ट्वीट तथा रिट्वीट भी कर रहे हैं। अब इसमें उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती भी कूद पड़ी हैं। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को इसको लेकर तीन ट्वीट में भाजपा तथा कांग्रेस पर हमला भी बोला है।बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि भारतीय मूल के श्री ऋषि सुनक के अन्तत: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचने पर भारत में कांग्रेस व भाजपा में ट्विटर वॉर चल रहा है। हर तरफ आरोप-प्रत्यारोप व इधर-उधर की बात जारी है, किन्तु उस राजनीतिक हक व इंसाफ की बातें नहीं की जा रही हैं। जिस कारण देश में अभी तक कोई दलित पीएम नहीं बन पाया है।मायावती ने कहा कि ऐसे समय जब अमेरिका व यूरोप के अमीर व विकसित देश जबर्दस्त संकटों के बुरे दौर से जुझ रहे हैं तथा स्थिति को संभालने के लिए नित्य नए प्रयोग कर रहे हैं, भारतीय हुक्मरानों को भी देशहित व यहां की जनता के भविष्य के लिए अपनी संकीर्ण एवं जातिवादी सोच को त्यागना ही होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *