चुनाव प्रचार में योगी आदित्यनाथ की भारी डिमांड, दूसरे स्थान पर स्मृति ईरानी
चुनाव प्रचार में योगी आदित्यनाथ की भारी डिमांड, दूसरे स्थान पर स्मृति ईरानी
चुनाव प्रचार में योगी आदित्यनाथ की भारी डिमांड, दूसरे स्थान पर स्मृति ईरानी है। हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा के हर प्रत्याशी को प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही चाहिए। सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के मंडलों ने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से उनके क्षेत्रों में योगी की जनसभा करवाने की मांग की है। प्रदेश भाजपा की ओर से उनका पांच दिन का समय मांगा गया था, लेकिन पहले एक ही दिन का मिला था। अब इसे बढ़ाकर तीन दिन तक किया गया है। इनकी रैलियों का सिलसिला दो नवंबर से परमाणु से शुरू किया जा सकता है । इसके साथ ही नालागढ़ व करसोग में चुनावी रैली कर सकते हैं।
