विद्युत नियामक आयोग के निर्देश के बाद UPPCL सख्त
लखनऊ : विद्युत नियामक आयोग के निर्देश के बाद UPPCL सख्त। एमडी UPPCL ने सभी डिस्कॉम के एमडी को भेजा निर्देश। सभी बिजली कंपनियों के एमडी को पेश होने के निर्देश। 1 नवंबर को शपथ पत्र के साथ नियामक आयोग में पेशी। कास्ट डाटा बुक के विपरीत वसूले गए करीब 100 करोड़। विद्युत नियामक आयोग ने विपरीत वसूली पर लिया संज्ञान। गलत एस्टीमेट बनाकर उपभोक्ताओं से वसूली का आरोप।
