बिना रिर्जेवेशन वाली टिकटों को लेकर रेलवे ने की अहम घोषणा, दैनिक यात्रियों को होगी सुविधा
बिना रिर्जेवेशन वाली टिकटों को लेकर रेलवे ने की अहम घोषणा, दैनिक यात्रियों को होगी सुविधा
यूटीएस मोबाइल एप के जरिये रेलवे ने अब यात्रियों को राहत दी है। इसके तहत यह एप गैर उपनगरीय खंड पर एक स्टेशन से 20 किलोमीटर की दूरी से अनारक्षित टिकट बुक करने की अनुमति देगा, जो फिलहाल पांच किलोमीटर से अधिक है। उपनगरीय क्षेत्रों में मौजूदा दूरी दो किमी को बढ़ाकर पांच किमी कर दी गई है।रेलवे बोर्ड ने 7 नवंबर को सभी जोनों को नए निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत नए निकटता संबंधी मानदंडों को प्रभावी किया गया है। इसे लेकर सामान्य ट्रेनों और दूरी की ट्रेनों के डिब्बों में यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों की लंबे समय से मांग थी। इन बदलावों से पहले रेलवे ने अनारक्षित टिकट बुकिंग प्रणाली (UTS) एप ने गैर उपनगरीय वर्गों में यात्रियों को एक स्टेशन से 5 किलोमीटर तक टिकट बुक करने की अनुमति दी थी। उपनगरीय खंड के लिए यूटीएसनमोबाइल के माध्यम से टिकट बुकिंग के लिए समान दूरी की सीमा पहले दो किमी थी, जिसे अब बढ़ाकर पांच किमी कर दिया गया है।
