मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश, माघ मेला के लिए तत्काल तैनात हों करें एक एसपी व पीसीएस अफसर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश, माघ मेला के लिए तत्काल तैनात हों करें एक एसपी व पीसीएस अफसर
उत्तर प्रदेश सरकार ने संगमनगरी प्रयागराज में अगले वर्ष से होने वाले माघ मेला की तैयारी प्रारंभ कर दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक में माघ मेला को लेकर कुछ निर्देश देने के साथ ही उनके तत्काल ही अनुपालन के लिए भी कहा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में माघ मेला के सुचारू आयोजन के लिए विशेष सचिव और पुलिस अधीक्षक (SP) स्तर के एक-एक अधिकारी की तैनाती तत्काल कर दी जाए। जिससे कि वहां पर किसी भी काम को लेकर कोई विलंब ना हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तेजी से फैल रहे डेंगू तथा वायरल फीवर को देखते हुए मेला क्षेत्र में अभी से ही स्वास्थ्य शिविर भी लगे। माघ मेले सहित सभी मेलों, पर्वों व त्योहारों पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
