पब्लिक इंटर कॉलेज में विधायक अमन गिरि का हुआ भव्य स्वागत
गोला गोकर्णनाथ:पब्लिक इंटर कॉलेज में विधायक अमन गिरि का हुआ भव्य स्वागत। नवनिर्वाचित विधायक अमन गिरि के क्षेत्र में जारी निरंतर स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम की श्रंखला में आज पब्लिक इंटर कॉलेज- गोला गोकर्णनाथ में प्रवक्ताओं ने अमन गिरि का भव्य स्वागत किया।उक्त अवसर पर कॉलेज प्राचार्य बाबू राम सागर , प्रवक्ता श्री डीo केo राज जी, श्री दर्शन गुप्ता जी, सहरि विश्व मोहन जीत जी, श्री रमेश मौर्य जी, श्रीमती संगीत जी, श्रीमती आराधना शुक्ल जी, श्री राम ग़ुलाम पांडेय जी , श्री अवधेश मिश्रा जी उपस्तिथ रहे।
