जिले में इस वक्त लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण के काम में तेजी लाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है
लखीमपुर खीरी: जिले में इस वक्त लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण के काम में तेजी लाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है लेकिन कुछ ऐसे ठेकेदार हैं जो 2 साल से 2 किलोमीटर सड़क नहीं बना पाए ऐसा ही एक मामला बड़ा गांव में लोक निर्माण विभाग द्वारा 2.85किमी सड़क 2 साल बीत जाने के बाद भी नहीं बन पाई क्योंकि ठेकेदार ने तय मानकों को ताक पर रखकर सड़क का निर्माण कराना चाह रहा था गांव वालों के प्रयास से उसके गलत काम का विरोध किया गया और लगातार शिकायतें और खबरें प्रकाशित की गई जिसके चलते विभाग ने कई बार इस सड़क का निरीक्षण किया आज भी निर्माण कार्य अधूरा है क्योंकि पूरी सड़क में अभी तक पूर्ण रूप से पूरा पत्थर गिट्टी नहीं डाली जा सकी ठेकेदार द्वारा मौरंग की जगह मिट्टी सड़क में डाली जा रही थी कब मटेरियल लगाया जा रहा है विभाग ने ठेकेदार पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया तो ठेकेदार ने ज्योत्यो सड़क बनाने का काम फिर से शुरू कर दिया है अभी भी ठेकेदार ने तेमांकू में सड़क का काम नहीं कर रहा है अब देखना है इस सड़क निर्माण का काम विभागीय जेई और बड़े अधिकारी कैसे टाइम अंकों में ठेकेदार से सड़क निर्माण का कार्य पूरा करवा पाते हैं या नहीं आपको बताते चलें एजिंग की ईटे खडंजे से निकालकर ही एजिंग को लगवाया पूरी सड़क में भी मानक के अनुसार पत्थर नहीं डाला गया है क्योंकि ठेकेदार अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहा है जबकि लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के संज्ञान में यह सड़क है जनपद के दौरे में आने पर मंत्री जितिन प्रसाद कर सकते हैं इस सड़क का निरीक्षण सूत्र। अब विभाग मानक के अनुसार इस सड़क का निर्माण करवाने में कितना सफल होता है यह आने वाला समय ही बताएगा।
